Compitition ( प्रतियोगिता , मुकाबला ) Rat Race. हम देखते है सब जगह प्रतियोगिता ( compitition )एवं मुकाबला है | हम सब ऊपर आने के लिये तडप रहे हैं | मे दुसरो से बेहत्तर कैसे बनू यही हमारी कोशिश रहती है | हम हर दीन प्रतियोगिता मे रहते है | हम देखतें है की सब जगह कॉम्पिटीशन है जीवन मे कॉम्पिटीशन, स्कूल मे कॉम्पीटीशन , नोकरी मे कॉम्पिटीशन, बिझनेस मे कॉम्पिटीशन, हर जगह हम एक दुसरे को नंबर मे देखते है | स्कूल मे परीक्षा के नंबर , जीवन एक दुसरे प्रती इर्षा , पैसो मे एक दुसरे से ऊपर . एक दुसरे से ऊपर जाने की तमन्ना मे हम सब दौड रहे हैं | जैसे की चुहा दौड ( Rat Race ) डॉ. एडवर्ड डेमिंग ने प्रतियोगिता(compitition) के विषय पर काफी शोध किया है। प्रतियोगिता ( compitition) दो प्रकार की होती है, डॉ. एडवर्ड डेमिंग ने कहा निम्नलिखित नुसार 1) किसी के साथ प्रतिस्पर्धा करें | २) किसी से प्रतिस्पर्धा करना। दोनों के बीच क्या अंतर है? सफलता और विफलता और जीत और हार है। हम हर जगह प्रतिस्पर्धा देखते हैं। जीवन में प्रतिस्पर्ध...